



अमित मिश्रा
सोनभद्र। जनपद के रावर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अरौली में बुधवार रात एक बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान राम शकल सिंह ने बताया कि उनकी बजाज पल्सर (रजिस्ट्रेशन नंबर UP64AR6773), जो प्रतिदिन की तरह उनके दरवाजे पर खड़ी थी, बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।
पीड़ित के अनुसार, उन्होंने रात में मोटरसाइकिल दरवाजे पर खड़ी कर सोने चले गए, लेकिन सुबह उठने पर बाइक गायब मिली। काफी खोजबीन के बावजूद भी मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चल सका है।

राम शकल सिंह ने इस घटना की सूचना स्थानीय रावर्ट्सगंज थाने में दर्ज कराई है और प्रशासन से जल्द से जल्द बाइक की बरामदगी की मांग की है। इस वारदात के बाद से क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों में डर और आक्रोश है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।