मिल के राखड़ से ग्रामीण व रहवासी परेशान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 रावटसगंज खलियारी मार्ग स्थित आधे दर्जन मिल मालिक कर रहे मनमानी

0 मिल से निकले गंदे सामग्री व राखड़ को जहां-था फेंकने से हो रही बीमारियां

सोनभद्र। रावटसगंज खलियारी मार्ग पर स्थित आधे दर्जन लगभग मिल्स के मनमानी कार्य प्रणाली से आसपास के ग्रामीण वाराणसीयों में आक्रोश।
वहीं मिल के आसपास रहने वाले ग्रामीण अशोक कुमार, विकास पांडेय,रीतेश कुमार, विमल कुमार, देबी पांडेय ,संदीप कुमार सहित अन्य वाराणसीयों ने बताया कि मिल के मालिक वह कर्मचारियों द्वारा मनमानी कार्य किया जाता है मिल से निकले गंदे सामग्रियों को आसपास गांव व सड़कों के किनारे फेंक दिया जाता है वहीं मिल के राखड़ को सड़क किनारे व खेतों के किनारे फेंक दिया जाता है जिससे की हवा चलने पर वह गंदे रात के टुकड़े घरों में घुस जाते हैं आंखों में चले जाते हैं और बरसात होने पर उन्हें सब गंदगियों में से उत्पन्न होने वाले बैक्टीरिया कई बीमारियों के घर उत्पन्न करते हैं जिसको लेकर आसपास के रहवासियों में आक्रोश है वहीं रह वासियों द्वारा जिला अधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए मामले में उच्च स्तरीय जांच कर कर संबंधित मिलर के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार की।

Leave a Comment

957
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?