Search
Close this search box.

झारो बंधी में छोटी बहन को बचाने के चक्कर में बड़ी बहन पानी में डूबी, मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पिन्टू अग्रहरी

दुद्धी (सोनभद्र)। कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है जहां दो सगी बहनें नहाने के लिए बंधी में गई थी। बंधी में काफी लोग गांव के मौजूद थे। छोटी बहन नहाते नहाते गहरे पानी में चली गई इसी दौरान वह डूबने लगी यह देख बड़ी बहन उसे बचाने के लिए गई इसके बाद वह भी डूबने लगी मौजूद लोग दोनों को बचाने के लिए गए और दोनों को बाहर निकले तथा एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले आए जहां मौजूद चिकित्सक वरुण निधि दोनों के जांच के उपरांत बड़ी बहन को मृत घोषित कर दिया और दूसरी को इलाज के लिए भर्ती कराया, मृतक बड़ी बहन की पहचान गुंजा 11 वर्ष पुत्री विजय के रूप में हुआ। डॉक्टरो ने मोमो के माध्यम से कोतवाली दुद्धी को घटना की सूचना दी इसके बाद उपनिरीक्षक मक्खन राम पुलिस कर्मियों संग मौके पर पहुंचे तथा मौजूद लोगों से पूछताछ करने के बाद पंचायत नामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी हाउस भेज दिया।

मां बोली हम सब्जी बेचने आए थे और यह घटना हो गया

मृतक की मां ने रोते रोते बताया की गुंजा के पिता बाहर कमाने गए हैं। और हम रोज के भांति दुद्धी बजार सब्जी बेचने आए थे। इसी दौरान गांव के लोगों ने इस घटना की जानकारी दी हम दौड़ते हुए अस्पताल के तरफ भागे पहुंचने के बाद देख की गुंजा मृत अवस्था में पड़ी हुई है और छोटी बेटी का इलाज चल रहा है यह देख मुझे कुछ होश ही नहीं रहा और हम अचेत होकर वहीं गिर गए। पूरा परिवार का रो रो के बुरा हाल है।

Leave a Comment

2
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?