सी एस पाण्डेय
O- जीवकोपार्जन के लिए फेरी लगाना पड़ा महंगा
O- पुलिस ने शान्ति ढंगकी धारा में जेल भेज कर मामला किया ठंडा बस्ते में
बभनी (सोनभद्र)। बभनी थाना क्षेत्र के डूभा गांव निवासी एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने 12 अक्टूबर को जमकर मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। आरोप है कि जीवकोपार्जन के लिए युवक उन व्यक्तियों के क्षेत्र में सामान बेचता है। हालांकि मामले में पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मारपीट का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल पर वायरल है पीडीत डूभा निवासी रमेश पुत्र बासुदेव को चपकी निवासी कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से मारपीट करते देखा गया। पीड़ीत के प्रार्थना पत्र में आरोप है कि दबंगों ने जान से मारने की भी धमकी दी। घटना के बावत पुलिस ने पीड़ीत की तहरीर पर115(2),351(3),352 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ीत की बहन सुनीता ने बताया कि दबंगों ने बेरहमी से पिटाई की है अभी भी हालत गम्भीर बना हुआ है।और आरोपी छुट्टा घुम रहे हैं। पीड़ीता की बहन ने पुलिस अधीक्षक से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है और सरेराह पीटाई करने वाले दबंगों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है ।
उपनिरीक्षक शिवमूरत यादव ने बताया कि मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपीयों को शांति भंग करने की धारा में जेल भेज दिया है।







