विराट और विस्तृत भारत के निर्माण में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का है अतुलनीय योगदान:नन्दी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मीरजापुर(उत्तर प्रदेश)। सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक होने वाले आयोजनों को लेकर सोमवार को प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने पत्रकारों के साथ बैठक करते हुए कहा कि युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्राओं का आयोजन होगा।

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं जनपद मिर्जापुर के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” विषय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आज हम जिस विराट और विस्तृत भारत का स्वरुप देख रहे हैं, इसके निर्माण में देश के पहले गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का अतुलनीय योगदान है। छोटी-बड़ी 565 रियासतों का एकीकरण करके ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना की आधारशिला रखने वाले सरदार पटेल की 150वीं जयन्ती हम सभी आगामी 31 अक्टूबर मनाने जा रहे हैं।

सरदार एट 150 यूनिटी मार्च का आयोजन दो चरणों में किया जायेगा। प्रथम चरण 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक चलेगा। जिसमें सभी जनपदों, लोकसभा क्षेत्रों और विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा आयोजित होगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्राओं का आयोजन अलग-अलग तिथि पर किया जायेगा। इसमें एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स और आमजन की भागीदारी होगी।
8 से 10 किलोमीटर लम्बी और 3 दिवसीय पदयात्रा के दौरान तमाम जन जागरूकता अभियान भी चलाये जायेंगे।

इनमें मुख्य रूप से स्वच्छता अभियान, सरदार पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, उनके जीवन पर आधारित संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, स्वदेशी मेला आदि का आयोजन किया जायेगा।

‘यात्रा के दूसरे और अन्तिम चरण में राष्ट्रीय पदयात्रा आयोजित होगी। 152 किलोमीटर लम्बी यह यात्रा उनके जन्मस्थान करमसद से शुरू होकर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया में समाप्त होगी। यह यात्रा 26 नवम्बर से आरम्भ होकर 6 दिसम्बर तक चलेगी।

यह संपूर्ण अभियान इस देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। 140 करोड़ भारतीय उनके अतुलनीय योगदान को 150वीं जयंती पर श्रद्धा और सम्मान से याद कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री की मंशा एवं संकल्प के अनुरूप सरदार पटेल की स्मृति को नमन करने के लिए 150वीं जयंती समारोह अभियान का आरम्भ 31 अक्टूबर से होगा।

यह अभियान देश के नागरिकों विशेष रूप से युवा वर्ग में सरदार पटेल के अतुलनीय योगदान के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का भाव जागृत करने, उन्हें राष्ट्रीय हितों और एकता के प्रति संकल्पित करने के उद्देश्यों को समर्पित है।

इस दौरान युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा माई भारत पहल के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसमें मुख्य रूप से सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता आदि शामिल हैं।


इस अवसर पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, नगर पालिका परिषद मिर्जापुर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी एवं अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?