चंदौली जिले के नौगढ़ स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर पोखरा पर मंगलवार सुबह छठ पर्व का समापन हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने छठी मैया की पूजा-अर्चना की। व्रतधारी महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
पूरे क्षेत्र में ‘जय छठी मैया’ के जयकारे और पारंपरिक गीतों की गूंज सुनाई दी। भोर होते ही पोखरे का दृश्य भक्तिमय हो गया। घर के छोटे और बड़े दोनों सिर पर पूजा की डलिया और फल-सामग्री लेकर घाटों की ओर बढ़ रहे थे। घाट पर दीपों की रोशनी, फलों की सुगंध और गूंजते पारंपरिक गीतों ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।

श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत का विधिवत समापन किया।पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना रहा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। नौगढ़ थाना पुलिस के साथ-साथ पीएसी के जवानों को घाटों और मुख्य मार्गों पर तैनात किया गया था। अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी और गश्त की जा रही थी ताकि कोई अव्यवस्था न फैले।

छठ पर्व पर सांसद छोटेलाल खरवार ने भी अपने परिवार के साथ पोखरे पर पहुंचकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया, उन्होंने क्षेत्रवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। उप जिलाधिकारी विकास मित्तल, क्षेत्राधिकारी नामेंद्र कुमार, तहसीलदार अनुराग सिंह, विकास खंड अधिकारी अमित कुमार और नौगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव सुबह से ही मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।
भक्ति, अनुशासन और लोक परंपरा से ओत-प्रोत यह पर्व नौगढ़ में सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक बन गया। श्रद्धालुओं ने इस वर्ष के छठ पर्व को अब तक का सबसे शांतिपूर्ण और भव्य बताया।







