Search
Close this search box.

उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ ने मांगो को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवासी धरना प्रदर्शन गुरुवार को नगर के अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में कर जताया आक्रोश वही जिला अध्यक्ष ज्योति कुमार ने बताया कि
संगठन के माध्यम से आपको अवगत कराना है कि जिले में कार्यरत संविदाकर्मियों का शोषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से संविदाकर्मियों का वेतन काटना और अपनी मर्जी से कार्य से निकाल देना आम बात हो गयी है। जबकि जिले में कार्यरत सभी संविदाकर्मियों से अनुबन्ध के अनुसार मेनटेनेन्स व परिचालन के अलावा अनुबन्ध से हट कर राजस्व वसूली व असिस्टेन्ट बिलींग का कार्य लिया जा रहा है। जिसे संविदाकर्मी हर कष्ट सह कर प्रतिदिन कार्य कर रहे है। उसके बाद भी अधिकारियों द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसी भी कर्मचारी से कोई भी कमी होने पर कार्यवाही की जा रही है जिससे कर्मचारी काफी डर व तनाव में कार्य कर रहे है, जो कि पूर्णतः गलत है और श्रम कानूनों का उल्लंघन है। महोदय संविदाकर्मियों की कुछ मांगे है जो कि निम्नवत् है –

  1. हर उपकेन्द्र पर राजस्व वसूली के लिए टीम बना कर संविदाकर्मियों के साथ रेग्युलर कर्मचारी की भी ड्यूटी लगायी जाय ।
    2.
    श्रम विभाग व प्रबन्ध निदेशक द्वारा संविदाकर्मियों के अवकाश के सम्बन्ध में दिये गये आदेशों का अनुपालन किया जाये।
    3.
    विभागीय कार्य करते समय दुर्घटना में घायल जिन संविदाकर्मियों का मुआवजा नही दिया गया है, मुआवजा मिलने पर उनका वेतन जारी रखा जाय
    4.
    जिला में विद्युत आघात से मृतक संविदाकर्मियों का पेन्शन और मुआवजे की राशि दिलायी जाये ।
    5.
    जिले में जिन संविदाकर्मियों को स्किल्ड से अनस्किल्ड किया गया है, उन्हें वापस स्किल्ड का वेतन दिया जाये ।
    6.
    अनैतिक तरीके से निकाले गये सभी संविदाकर्मियों को वापस कार्य पर रखा जाये।
    7.
    सभी उपकेन्द्र पर पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया जाय ।
    8.
    जिन उपकेन्द्र पर पीने के पानी व शौचालय की व्यवस्था नही है वहां पर सभी व्यवस्था जल्द से जल्द बनायी जाये । इस दौरान अभय पांडेय, तेजपाल सिंह, नितेश मौर्य,गिरेन्द्र यादव,मुन्ना लाल, हरिशंकर द्विवेदी , हेमंत कुमार आदि लोग मौजूद।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat