अमित मिश्रा
मृतक कानता पाण्डेय के कर्मकांड के लिए समाज हुआ एकजुट।
समाजसेवी गिरीश पाण्डेय की अपील पर परिजनों को आनलाइन भेजी गई सहयोग राशि।
सोनभद्र। ज़िला प्रशासन की उदासीनता का दंश झेलते झेलते खुद को जीते जी जीवित साबित करने में नाकामयाब दुद्धी तहसील के चिल्काडांड गांव के निवासी कानता पाण्डेय की मृत्यु होने की खबर के बाद मामले की जानकारी जिलाधिकारी को होने के बाद प्रकरण की जांच और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन तो जिलाधिकारी बीएन सिंह ने दिया लेकिन मृतक कानता पाण्डेय के परिजनों को अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल सका है।
स्वर्गीय कानता पाण्डेय जी के लड़के गोपाल पाण्डेय ने बताया कि पिता जी के मामले को जिलाधिकारी तक पहुंचाकर न्याय की गुहार लगाने के बावजूद कोई सहयोग नहीं मिल सका अभी तक। गोपाल पाण्डेय ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और बताया कि जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर कमेटी के अध्यक्ष एवं समाज सेवी गिरीश पाण्डेय द्वारा पिता जी के कर्मकांड में सहयोग का आश्वासन दिया गया। गिरीश पाण्डेय की अपील पर बहुत से सामाजिक लोगों ने आनलाइन सहयोग राशि भेजा है।