गौरव कुमार पांडेय
रामगढ़ (सोनभद्र)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित UPPCS परीक्षा का प्रारंभ शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। राज्य की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शुमार इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए। जिले के रामगढ़ चतरा ब्लॉक में परीक्षा को लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी।

परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए, पहला केंद्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज और दूसरा केंद्र शहजाद साहब उदय प्रताप सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज रामगढ़ में रहा। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। प्रवेश से पहले उम्मीदवारों की कड़ी जांच की गई। प्रवेश पत्र की स्कैनिंग और पहचान सत्यापन के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई।
यह परीक्षा प्रदेश में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए दोनों परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए थे और रीयल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं मौके पर पहुंचकर तैयारियों और परीक्षा प्रक्रिया का जायजा लिया।

परीक्षा के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। परीक्षा केंद्रों के चारों ओर पुलिस के जवान गश्त पर रहे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए इंटेलिजेंस टीम भी सक्रिय रही।
परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था इस बार पिछले वर्षों की अपेक्षा काफी सख्त और पारदर्शी रही। परीक्षा कक्षों में समय पर प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई गईं और परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू व समाप्त हुई।
जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और किसी भी केंद्र से कोई अनुचित गतिविधि की सूचना नहीं मिली। अधिकारियों ने कहा कि इस परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं।







