अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में घोरावल कोतवाली पुलिस ने जंगली जानवरों का शिकार करने के लगाये गए बिजली करेन्ट से हुई तेरह वर्षीय बालिका की मौत मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बताते चले कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बर्दिया गांव 09 अगस्त को करेंट की चपेट में आने से बालिका की मौत हो गई थी। जंगली जानवरों को खेत में जाने से रोकने के उद्देश्य से करेंट का तार लगाया गया था। इस मामले मे संलिप्त आरोपियो के विरुद्ध मृतका के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मृतका के पिता रामचरन पटेल से मिली तहरीर पर प्रकरण से जुड़े जोखू निवासी बर्दिया तथा रमाशंकर निवासी खरुआव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना चल रही थी।
शनिवार को चौकी इंचार्ज शिवद्वार रामज्ञान यादव टीम के साथ आरोपी की तलाश में जुटे थे। उन्होंने बताया कि मामले से जुड़े एक आरोपी जोखू मौर्य निवासी बर्दिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बतादें कि बीते 9 अगस्त की रात में गुंजा पटेल 13 वर्ष को खेत में करेंट का जोरदार झटका लग गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी।







