नौगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पद संचलन, राष्ट्रप्रेम व अनुशासन का संदेश, कई गणमान्य हुए शामिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चंदौली जिले के नौगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शनिवार को पद संचलन कार्यक्रम आयोजित किया। यह संचलन महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान से शुरू होकर नौगढ़ के मुख्य मार्ग से होते हुए दुर्गा मंदिर पोखरा पर समाप्त हुआ।

स्वयंसेवकों ने इस पद संचलन में अनुशासन और एकता का प्रदर्शन किया। पूरे मार्ग में ढोल नगाड़ों की गूंज सुनाई दी।

कार्यक्रम में विधायक कैलाश आचार्य, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह, ग्राम प्रधान पति दीपक गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि और सतनारायण केसरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक तथा बच्चों ने भाग लिया।

आरएसएस पदाधिकारियों के अनुसार, इस पद संचलन का उद्देश्य समाज में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और संगठन की भावना को मजबूत करना है।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?