Search
Close this search box.

बिना नीलामी के ही बेच दिया गया ब्लाक का निष्प्रयोजित सामग्री व पेड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

वैनी (सोनभद्र) । नगवां विकास खंड कार्यालय के स्टोर में दशकों से रखा भौतिक उपयोग कि पुरानी सामाग्रीया पुराने भवन के मरम्मत के समय निकाला (दरवाजा खिड़की गाटर पटिया खराब आलमारी जनरेटर टेबल कुर्सी) और दो से तीन पेड़ शीशम कि लकड़ी सहित चुनाव के समय सरकारी होल्डिंग का निकाला गया गाटर व अन्य सामग्री को नियम कानून को ताख पर रखकर बिना निलामी कराए बेच दिया गया और शाम के समय सभी सामाग्रियों को ट्रेक्टर पर लाद कर इस तरह से ले जाया गया कि जैसे ” सईया भये कोतवाल तो अब डर काहै का” कुछ दिन पुर्व में ट्रांसफर हुए खंड विकास अधिकारी उत्कर्ष सक्सेना के समय का है यह पुरा मामला, जिनकी तैनाती इस समय रावर्टसगंज ब्लॉक में हुई है। तत्कालीन खंड विकास अधिकारी से पुछा गया तो उनका कहना था की मूल्यांकन के लिए जंगल विभाग को भेजा गया है अभी तक कागज नहीं आया नवागत खण्ड विकास नगवां आर0 के0 सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया की हमें इस विषय कोई जानकारी नहीं है सोमवार को ब्लॉक पहुंच कर कार्यवाही की जाएगी वहीं जानकारों का मानना है की नगवां ब्लाक कार्यालय के स्टोर में पड़े पुरानी सामाग्री को करीब कई वर्ष से निलामी नही हुई थी फिर भी निष्प्रयोजित सामग्रियां बिना निलामी के ही उठाकर ब्लाक कार्यालय से बाहर चली गयी सरकारी सम्पत्ति को बिना निलामी को उठाकर ले जाना गैर कानूनी है और इससे हुए आए को डकार जाना गैर कानूनी है जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को इसकी जांच कराकर राजस्व के क्षति को रोकते हुए इस कार्य में शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

Leave a Comment

News Express Bharat
245
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat