अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयन्ती पर जनपद में विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यूनिटी मार्च रिमझिम वर्षा के फुहारों के बीच डायट परिसर से यूनिटी मार्च निकाला गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने आत्म निर्भर भारत की शपथ दिलाया व स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया। वही लौह पुरुष, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्वदेशी उत्पादों से सम्बन्धित मेला लगाया गया।
यूनिटी मार्च:- लौह पुरुष, सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी द्वारा अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ जनपद में कार्यक्रम के तहत समय डायट परिसर में हरी हरी झण्डी दिखाते हुए प्रारंभ होकर सोनभद्र नगर के स्वर्ण जयन्ती चौके तक यूनिटी मार्च निकाली गयी एवं आमजन में राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश दिया गया।
प्रतिभागियों ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत”, “एकता में ही शक्ति है” जैसे नारों के साथ देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वर्ण जयन्ती चौक में आत्म निर्भर भारत की शपथ भी दिलायी, मैं स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेता हूँ। मैं प्रतिज्ञा करता हूॅ कि दैनिक जीवन में यथासंभव भारत में निर्मित वस्तुओं का ही उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना सहयोग दूंगा। साथ ही दूसरों को भी स्वदेशी अपनाने हेतु प्रेरित करूंगा।
यूनिटी मार्च के पश्चात डायट परिसर में “सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि एवं राष्ट्रनिष्ठा से देश की रियासतों का एकीकरण कर भारत की अखंडता को सशक्त किया। उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम सभी देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को सदैव बनाए रखें। राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि विविधता में एकता ही भारत की पहचान है। हमें समाज में सौहार्द, एकजुटता और साम्प्रदायिक सद्भाव को सशक्त करने के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए।
स्वदेशी उत्पाद स्टाल:- लौह पुरुष, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्वदेशी उत्पादों से सम्बन्धित लगाये गये मेला में विभिन्न उत्पादों से सम्बन्धित सामग्री का जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामोद्योग विभाग द्वारा तैयार की गयी कालीन, नमकीन आदि सामग्री की खरीदारी भी कियें और जनमानस से भी अपील किये कि स्वदेशी उत्पादों से सम्बन्धित सामग्री की खरीद करें और उसे अपने दैनिक उपयोग में लायें। इस अवसर पर रेशम विभाग, उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, सोलर हनुमत लाईट सहित विभिन्न विभागों के स्वदेशी उत्पादों से सम्बन्धित स्टाल लगाये गये।
उपस्थित अधिकारीगण:- इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, क्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद, तहसीलदार सदर अमित सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग विनोद चौधरी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, विशिष्ट स्टेडियम तियरा के तीरंदाजी के बच्चें सहित जन मानस ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया।







