चंदौली जिले के नौगढ़ में शनिवार की रात्रि करीब 8 बजे एक सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब दोनों नौगढ़ से खरीदारी कर अपने घर लौवारी कला लौट रहे थे। अनियंत्रित हुई मोटरसाइकिल फिसलने से दोनों सड़क किनारे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, अशोक (38 वर्ष) और उसके साथी जितेंद्र (40 वर्ष) निवासी लौवारी कला, नौगढ़ बाजार से सामान खरीदकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान औरवाताड़ मोड़ के पास उनकी मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क किनारे गिर पड़े। हादसे में दोनों को सिर और हाथ-पैर में चोटें आईं।
राहगीरों ने घटना की सूचना तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया।
चिकित्सकों के अनुसार, दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है और खतरे से बाहर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर फिसलन होने के कारण बाइक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ।







