चंदौली जिले के नौगढ़ में शनिवार शाम करीब 6:30 बजे मरचा तोड़कर घर लौट रहे ग्रामीणों का ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य सवारों को मामूली चोटें आईं।
जानकारी के अनुसार, नौगढ़ तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लगभग 17 महिलाएं और बुजुर्ग सोनभद्र जिले के कुसीडोर गांव मर्चा तोड़ने गए थे। देर शाम वापसी के दौरान डुमरिया और रिठिया मोड़ के पास ऑटो चालक का नियंत्रण खो गया, जिससे वाहन सड़क किनारे पलट गया।

हादसे में देवखत निवासी संजय (25 वर्ष) पुत्र रमेश और कर्माबांध निवासी लखपतियां (55 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। संजय की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि संजय का दाहिना पैर टूट गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ऑटो में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे, जिससे हादसा और गंभीर हो सकता था।







