अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराईं दो लोग घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

टक्कर मे दो सगे भाई घायल

घायलों का बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा उपचार

बभनी (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के मद्दुघुटरा में सुबह के करीब बारह बजे छत्तीसगढ़ की तरफ जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।जिसमें दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थाना क्षेत्र के बभनी अम्बिकापुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह छत्तीसगढ़ की तरफ जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर मद्दघुटरा के समीप लिपटस के पेड़ से टकरा गयी।ट्रक हिण्डाल्को रेणुकूट से बाक्साइड खाली करके छत्तीसगढ़ जा रही थी कि ट्रक मद्दघुटरा में लिपटस के पेड़ से टकरा गई जिससे 40 वर्षीय प्रहलाद सिंह पुत्र चिण्टु राम ट्रक में फस गया और पुलिस द्वारा करीब तीन घंटे रेस्क्यू करने के बाद ट्रक से निकाल पायी।वही परिचालक 25 वर्षीय दीलीप सिंह पुत्र चिण्टु राम निवासी देवसारन थाना कुसमी छत्तीसगढ़,दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।दोनों सगे भाई हैं चिकित्सकों ने उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि चालक घटना के बाद ट्रक में फस गया करीब तीन घंटे बाद गैस कटर की मदद से निकाला जा सका।

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?