बद्री प्रसाद गौतम
सलखन (सोनभद्र)। दी यूपीएसीसी इंटर कालेज वर्तमान में जय ज्योति इंटर कालेज गुरमा के पूर्व छात्रों का तृतीय दो दिवसीय छात्र सम्मेलन का आयोजन 28 दिसम्बर को विद्यालय प्रांगण में किया जाएगा। इस दौरान रंगारंग संगीत संध्या, सहभोज,सद्भावना क्रिकेट मैच और उपहार वितरण जैसे कार्यक्रमों के साथ रविवार को होने वाले औपचारिक स्वागत समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के शुभारंभ में महाप्रबन्धक सुधीर मिश्र बतौर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि जिला कारागार अधीक्षक सौरभ कुमार श्रीवास्तव होंगे।
यह जानकारी आयोजन समिति के संयोजक शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने दी।