रेलवे पटरी के किनारे मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में चोपन थाना क्षेत्र के नींगा में रेलवे पटरी के पास संधिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के  ग्राम पनारी के टोला निंगा में स्थित भुसरिया नाला के समीप रेलवे पुल संख्या 362 के पास एक युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वही शव की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मृतक की पहचान मुलायम यादव पुत्र स्व. परशुराम यादव 30 वर्ष निवासी बगबईसा के रूप में किया। बताया जा रहा है कि युवक बीती रात घर नहीं आया था जो रात में रेलवे पटरी के रास्ते घर आ रहा था और किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत की आशंका जताई जा रही है।
मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर कर घटना की जांच पड़ताल करते हुए विधिक कार्यवाही में जुट गई है ।

Leave a Comment

539
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।