38वां अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में  उत्तरप्रदेश,,मध्यप्रदेश,झारखंड,बिहार,महाराष्ट्र की बीस टीम करेगी प्रतिभाग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

टाईशीट तैयार, मेजबान टीम जूनियर व सीनियर का पहला मैच 13 व 16 जनवरी को

मैत्रीपूर्ण महिला मैच होगा 8 जनवरी को

दुद्धी(सोनभद्र):खेल धर्म का सबसे बड़ा पर्व अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का 38वां आयोजन स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर रविवार से अपने प्रतिष्ठापरक वजूद में आ गया। इस साल उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र, झारखंड, मध्य प्रदेश व बिहार राज्य की कुल 20 टीमों को आयोजन समिति ने क्रिकेट की इस इनामी प्रतिस्पर्धा में इंट्री दिया है। मेजबान दो टीमों के अलावा उत्तर प्रदेश से हिंडालको, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, चोपन, भदोही, ओबरा, बलिया, रावर्टसगंज, रेलवे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर को एंट्री दिया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र से मुंबई क्रिकेट एकाडमी, बिहार से पटना, भोजपुर, भभुआ, झारखंड राज्य से रांची तथा मध्य प्रदेश से सिंगरौली व बीना को एंट्री दिया गया है। नाक आउट पद्धति पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमों को फाइनल तक का सफर तय करने के लिए 4-4 मैच खेलना होगा। जबकि 10 टीमों को बाई का अवसर मिला है और इन्हें 3-3 मैच खेलना है। मेजबान टीसीडी की टीमों में जूनियर टीम 13 को और सीनियर टीम 16 को अपना पहला मैच खेलेंगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी व सचिव अंकुर बच्चन ने संयुक्त रूप से बताया कि टाईशीट को अंतिम रूप देकर सभी टीमों को वाट्सएप और मेल के जरिये इन्फॉर्म कर दिया गया है। सेमीफाइनल व फाइनल को छोड़कर प्रत्येक मैच 20-20 ओवरों का एकदिवसीय होगा। सभी मैचों को अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुरूप खेल जाएगा। क्रिकेट की इस इनामी प्रतिस्पर्धा में विजेता टीम को 51 हजार व उपविजेता को 31 हजार नकद के अलावा ट्राफी व प्रतिभागी खिलाड़ियों को आकर्षक व्यक्तिगत पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।