सौरभ के हरफ़नमौला प्रदर्शन के बदौलत भोजपुर (बिहार) ने लखनऊ को 152 रनों से हराया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच

दुद्धी (सोनभद्र)। स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 38वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में भोजपुर बिहार की टीम ने लखनऊ उत्तर प्रदेश को 152 रनों के भारी अंतराल से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। मैच की बाबत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव अंकुर बच्चन ने बताया कि मैच का टॉस लखनऊ के कप्तान ने जीता और पिच की नमी को देखते हुए पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। लखनऊ के टीम के कप्तान का निर्णय उस समय गलत साबित हुआ जब भोजपुर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में अपने 9 विकेट होकर 183 रन बना डाला। भोजपुर के बल्लेबाजों में साहिल ने छह छक्कों और दो चौके की मदद से शानदार 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा राज ने एक छक्का और चार चौकों की मदद से 26, आशुतोष ने 5 चौका की मदद से 26 और सौरभ ने एक छक्के की मदद से 18 रन नाबाद बनाए। लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुशील ने 3.5 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट हासिल किया, जबकि अंजनी ने तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी लखनऊ की टीम प्रारंभिक चरण में ही जो लड़खड़ाई तो अंत तक उबर नहीं सकी। मात्र 8.2 ओवर में 31 रन बनाते बनाते-बनाते समूची टीम ऑल आउट हो गई। लखनऊ की तरफ से अभिषेक ने दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 10 रन बनाए इसके अलावा आदित्य ने पांच रन बनाया। भोजपुर के गेंदबाजों में सौरभ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 1.2 ओवर में मात्र 6 रन खर्च करके चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर लखनऊ की टीम को सकते में ला दिया। इसके अलावा कन्हैया ने चार ओवर में 6 रन देकर दो विकेट, रुद्र ने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट और साहिल ने एक ओवर में बिना कोई रन खर्च किए एक विकेट हासिल किया। बैटिंग करते हुए 18 रन व चार शानदार विकेट हासिल करने वाले भोजपुर के खिलाड़ी सौरभ को मैन ऑफ द मैच घोषित कर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर सुनील गुप्ता व सागर विश्वकर्मा रहे। कमेंट्री अंकुर बच्चन व रजत राज ने किया जबकि स्कोरिंग की भूमिका निशांत मोहन व अयाज ने निभाई। सोमवार को चोपन और भदोही के बीच मैच खेला जाएगा।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।