



अमित मिश्रा
ब्रेकिंग….
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत तीन घायल।
हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटी लोगों की भारी भीड़।
लोगों द्वारा तत्काल मामले की पुलिस को दी गई सूचना।
घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस।
शिवम् पुत्र बासमती मृत्यु ग्राम तीनताली पोस्ट तेंदू , चुलबुल पुत्र रसीद निवासी बहुअरा की हुई मौत
सनोज पुत्र मुखलाल घायल ग्राम तीनताली पोस्ट तेंदू हुआ घायल
घायलों को पुलिस ने लोगों की सहायता से भेजवाया अस्पताल।
शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी पुलिस।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा गेट के सामने की घटना।