मुख्य सचिव को ट्रक एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन, बताया खनिज विभाग की मनमानी का खेला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सरगुजा से वाराणसी लौटते समय सौपा ज्ञापन

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में खनिज विभाग द्वारा आये दिन मोटर ‌मालिकों का उत्पीड़न किया जा रहा है जबकि लोडिंग प्वाइंट पर खनिज विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती है। वही लोडिंग वाईट पर आज भी लाखों टन अवैध गिट्टी का भण्डारण है। उस पर खनिज विभाग को कोई दिक्कत नही है यह गिट्टी कहां से आया है।

इस एक तरफा कार्रवाई से खनिज विभाग की लापरवाही है और कही न कही विभाग की संलिप्तता प्रतीत हो रही है।

क्रशर प्लांट से ही गाड़ियों पर ओवरलोड बिना एमएम 11के गिट्टी बेचना इनवॉइस से 4 गुना मूल्य लेना एवं फर्जी परमिट बेचना बदस्तूर जारी है। खनिज विभाग द्वारा लोडिंग प्वाईट पर कोई कार्रवाई नही की जाती है जबकि ठीक इसके विपरीत ट्रकों पर कार्यवाही करके राजस्व पूरा करने का कार्य खनिज विभाग द्वारा किया जाता है। खनिज विभाग के इस मनमाने रवैये से मोटर मालीक परेशान हो चुके हैं। जिले से ट्रक का व्यवसाय समाप्ति के कगार पर आ गया है और इस सबका जिम्मेदार खनिज विभाग है।

ट्रक एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि खनिज विभाग द्वारा कुछ वीआईपी लोगो की ट्रको को बगैर परमिट के ही लोढ़ी खनिज बैरियर से पास कराया जाता है।

इस मौके पर कमल किशोर सिंह , विनोद सिंह, लोचन पाण्डेय, सुरेश गुप्ता , लक्ष्मी सिंह, हीरा राय , पंकज यादव , राजेश यादव, विकास पटेल , महेन्द्र पाठक, सन्तोष सिंह, धीरज पाण्डेय, अंकित सिंह सहित ट्रक मालिक मौजूद रहे।

Leave a Comment

634
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?