



अमित मिश्रा
सोनभद्र । ब्लॉक रॉबर्ट्सगंज स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को आवश्यक दिशा-निर्देश और जानकारी प्रदान की गई।
परियोजना अधिकारी सुभाष कुमार मौर्य ने सभी कार्यकत्रियों को बधाई देते हुए उन्हें पोषण संबंधी कार्यों को गाँव-गाँव तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आंगनवाड़ी की भूमिका को समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कर्तव्यों के प्रति निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया।
प्रशिक्षण के दौरान पिरामल फाउंडेशन से वीरेंद्र कुमार पाण्डेय ने आंगनवाड़ी के छह प्रमुख कार्यों पर विस्तृत चर्चा की—जैसे अनुपूरक पोषाहार वितरण, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य एवं पोषण परामर्श, संदर्भन सेवाएं, और बच्चों की वृद्धि की निगरानी। उन्होंने कुपोषित एवं अति-कुपोषित बच्चों की पहचान, गर्भवती महिलाओं की देखभाल और ‘ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस’ के महत्व को भी रेखांकित किया।
कार्यक्रम में रॉकेट लर्निंग के जनपद प्रतिनिधि ऋषिकेश प्रियदर्शी ने ‘साला पूर्व शिक्षा’ विषय पर जानकारी साझा की।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य सेविका अशोक कुमारी, शुशीला देवी, तथा पिरामल फाउंडेशन से फेलो सृष्टि भुजेल और अनामिका द्विवेदी ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सशक्त और जिम्मेदार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।