श्रीराम-सीता के अयोध्या आगमन पर गूंजे जयकारे, बरैला महादेव मंदिर में भक्तिमय हुआ माहौल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

O- छठवें वर्ष के रुद्र महायज्ञ एवं श्रीराम कथा महायज्ञ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

सोनभद्र । बरैला महादेव मंदिर प्रांगण में छठे वर्ष से जारी अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ के दौरान श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। यज्ञाचार्य पंडित सौरभ भारद्वाज के संचालन में चल रहे इस महायज्ञ में रात्रिकालीन कथा प्रवचन में काशी से पधारीं सुप्रसिद्ध कथा वाचिका मानस गंगा प्रियंका पांडेय ने श्रीराम विवाह प्रसंग को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया।

प्रियंका पांडेय ने गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरितमानस का उल्लेख करते हुए कहा –
“पुत्री पवित्र किए कुल दोऊ, सुजस विमल यह कह सब कोऊ।”
उन्होंने कहा कि जिस घर में कन्यादान होता है, वहां लक्ष्मी व नारायण की कृपा स्थायी रहती है।

वहीं आजमगढ़ से पधारे राष्ट्रीय वक्ता पंडित बाल गोविंद शास्त्री महाराज ने जब श्रीराम-सीता के अयोध्या आगमन का प्रसंग सुनाया, तो समूचा पंडाल ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से गूंज उठा। उन्होंने कहा,
“जब ते राम ब्याह घर आए, नित नव मंगल मोद बधाए।”
भगवती सीता के साथ जब श्रीराम अयोध्या पधारे, तब से वहां नित्य मंगल होने लगा। शास्त्री जी ने कहा कि माता सीता साक्षात दुर्गा हैं, और उन्हीं की कृपा से भारत माता धन्य है।

भावविभोर श्रोताओं ने कथा के बाद मंडप की परिक्रमा की। श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर कथा में डूबे रहे।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के चूरमा मंडल अध्यक्ष दिलीप चौबे, देवेश मिश्रा, हेमंत गुप्ता, संतोष पांडेय, एडवोकेट रवि प्रकाश पांडे, अरविंद शरण सिंह, अखिलेश चतुर्वेदी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

भक्ति और आध्यात्म से ओत-प्रोत आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक चेतना जागृत हो रहा है।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?