



अमित मिश्रा
ब्लाक के निर्देश पर बंद कर फाटक होगा कार्य
O रॉबर्ट्सगंज खलियारी मार्ग रेलवे फाटक निर्माण कार्य
सोनभद्र। रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा मिले दिशा निर्देश के क्रम में रेलवे के निर्माण कार्य को लेकर एआरएम के ब्लॉक निर्देश मिलने पर रविवार सोमवार कुछ घंटे यातायात बाधित करते हुए फाटक गिरते हुए निर्माण कार्य कराया जाएगा।
वही स्टेशन मास्टर ने बताया कि आमजन को कोई दिक्कत उत्पन्न ना हो जिसको लेकर समय निर्धारित नहीं किया गया है यह एआरएम के दिशा निर्देश के क्रम में निर्माण कार्य फटाक गिरकर कराया जाएगा दो दिनों में कार्य पूर्ण हो जाएंगे मंगलवार से यातायात पूर्ण रूप से बाहर हो जाएगी।