आनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में व्यापारियों ने सपा सांसद को दिया ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। आनलाइन ट्रेडिंग के बिरोध में व्यापारियों की सर्वोच्च राष्ट्र व्यापी संस्था भारतीय उधोग व्यापार मण्डल दिल्ली के आह्वान पर शनिवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित ज्ञापन माननीय सासंद छोटे लाल खरवार को उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल सोनभद्र ने सौपा राजेश गुप्ता जिला अध्यक्ष ने कहा कि आनलाइन ट्रेडिंग से स्थानीय व्यापारियों व्यापार क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिकों ट्रासपोट को भारी नुकसान पहुच रहा है व्यापारी इस देश की रीढ़ है इस पर तत्काल रोक लगाने की जरूरत है ई कामर्स कम्पनीयो का सत्यापन कराया जाय बरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल ने कहा की ई कामर्स कम्पनियां अपने अकूत संसाधन से व्यापार को सीधे प्रभावित कर रही है जिला महामंत्री राजेश बंसल ने कहा कि ई कामर्स कम्पनीयो के लुभावने जाल में उपभोक्ताओ को फंसाकर शोषण हो रहा है जिला अध्यक्ष युवा रमेश जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल ने कहा कि आनलाइन ट्रेडिंग से उपभोक्ताओ के साथ साईबर फ्राड की धटनाये तेजी से बढ रही है नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल ने सरकार शीध्र व्यापार हित उपभोक्ताओ के हित में व्यापक कानून की जरुरत है सभी व्यापार मण्डल के पदाथिकारीयो व्यापारियों ने एक स्वर से मांग की कि अतिशीघ्र निर्णय लेकर स्थानीय खुदरा व्यापार को बचाया जाय कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी, युवा जिला उपाध्यक्ष आन्नद प्रकाश गुप्ता, किराना नगर अध्यक्ष श्याम केशरी, इलेक्ट्रॉनिक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, मण्डी अध्यक्ष श्याम बाबु, किराना महामंत्री नन्दलाल कुशवाहा, बबलू केशरी, आई0टी0 अध्यक्ष अजय केशरी आदि व्यापारी गण उपस्थिति थे।

Leave a Comment

538
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।