आयुष बने मैन आफ द मैच, सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए चोपन से रविवार को होगा भिड़ंत
दुद्धी (सोनभद्र)। 38वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट के शनिवार को हुए मैच में डॉ एचपी सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम ने रांची झारखंड को लगभग एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराकर क्वाटर फाइनल चक्र में प्रवेश कर लिया। राबर्ट्सगंज सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए रविवार को चोपन से भिड़ेगी।
नाक आउट पद्धति आधारित टीसीडी खेल मैदान पर चल रहे क्रिकेट की इनामी प्रतिस्पर्धा के 6वें मैच की बावत जानकारी देते आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी ने बताया कि मैच का टॉस रांची के कप्तान रौनक दुबे ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 145 रन बनाए। रांची के बल्लेबाजों में गौरव ने 29, प्रियांशु और धनंजय ने 26-26 व प्रीतम ने 21 रन बनाए। रावर्टसगंज के गेंदबाजों में अखिलेश ने अपने 3.3 ओवर की गेंदबाजी में 24 रन देकर तीन विकेट तथा सुनील व रोहित ने दो-दो विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए रावर्टसगंज की टीम 15.1 ओवर में मात्र अपने दो विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर दिया। रावर्टसगंज के बल्लेबाजों में आयुष ने तीन छक्का और 10 चौकों की मदद से सर्वाधिक 77 रनों की नाबाद पारी खेलकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त किया। इसके अलावा ऋषभ राज ने नौ छक्के लगाते हुए 50 रन प्रदीप ने 10 व श्रीसंत ने 8 रन बनाए। रांची के गेंदबाजों में अमन सोनी ने दो विकेट हासिल किया। रावर्टसगंज के बल्लेबाज आयुष को मैन ऑफ द मैच घोषित कर एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया। मैच के निर्णायक नागेंद्र राज एवं रितेश जायसवाल थे। कमेंट्री जितेंद्र जौहरी व अंकुर बच्चन, स्कोरिंग टीम मैनेजर विवेक अग्रहरि के नेतृत्व में अयाज अहमद व निशांत मोहन ने किया। रविवार को रावर्टसगंज चोपन के विरुद्ध अपना पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी।