



वीरेन्द्र कुमार
विंढमगंज(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। वन रेंज के अंतर्गत कनहर किनारे बसा ग्राम पंचायत पकरी सहित कई गांव में कनहर नदी से अवैध बालू का खनन व परिवहन की शिकायत पर आज सुबह लगभग 6:00 बजे रेंजर इमरान खान के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर पर अवैध बालू लोड करके परिवहन हेतु जा रहा ट्रैक्टर को पकड़ रेंज ऑफिस में लाकर वन अधिनियम की धारा 41,42 के तहत करवाई कर की गई।
रेंजर इमरान खान ने बताया कि कनहर नदी से अवैध बालू का खनन व परिवहन की शिकायत बार-बार मिल रही थी कि आज सुबह लगभग 6:00 बजे कनहर नदी किनारे स्थित ग्राम पंचायत पकरी निवासी चंदन यादव का ट्रैक्टर कनहर नदी से अवैध बालू का खनन करके परिवहन करते समय पकरी रोड पर वन विभाग की टीम के द्वारा पकड़ लिया गया है,जिसे वन रेंज पर लाकर वन अधिनियम के तहत विधि संवत कार्रवाई की गई है।
इस दौरान वनकर्मी दिलीप सिंह, कन्हैयालाल, सुनील कुमार मौजूद थे।