



आलोक शर्मा बने मैन ऑफ द मैच
दुद्धी, सोनभद्र। टाउन क्लब के तत्वावधान में चल रहे 38वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को टीसीडी दुद्धी ने पटना की टीम को 44 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
टूर्नामेंट मैच की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के रेफरी सलीम ख़ाँ ने बताया कि मैच का टॉस टीसीडी दुद्धी के कप्तान सागर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए टीसीडी दुद्धी के टीम निर्धारित 19.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 184 रन बनाये। जिसमें आलोक शर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए दो छक्के व 9 चौकों की मदद से शानदार 59 रन बनायें। सुमित सोनी ने 3 छक्के व 1 चौके लगाते हुए 26 रन बनाये। सागर ने 2 छक्कों व 2 चौके की मदद से 24 रन बनाए। अंकुर दो छक्के की मदद से 17 रन बनाएं। पटना टीम के गेंदबाज अभिषेक ने अपने निर्धारित 3.5 ओवरों में 29 रन खर्च कर 4 विकेट व अमित ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। आशीष 2 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट व अमर ने 2 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट हाशिल किया। बाद में बल्लेबाज़ी के लिए पटना की टीम 17.1 ओवर में ही अपने 10 विकेट खोकर 140 रन ही बनाएं। बल्लेबाज आशीष ने 2 छक्का और 7 चौके की मदद से सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली। दूसरे बल्लेबाज करन ने 2 छक्का और 3 चौका लगाते हुए 30 रन बनाए। अमन 1 छक्के व 3 चौके की मदद से 27 रन बनाये। अंकित 1 छक्के की मदद से 10 रन बनाएं। टीसीडी दुद्धीके गेंदबाजों में ओमकार ने चार ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। आकाश ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हाशिल किया। अंकित ने 3.1 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हाशिल किया। धर्मेंद्र ने 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट हाशिल किया। मैच में शानदार आलोक शर्मा ने 2 छक्कों व 9 चौकों की मदद से 59 रन की शानदार पाली खेलते हुए आलोक को मैन आफ द मैच घोषित कर मुख्य अतिथि भीम जायसवाल के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अम्पायर रितेश व नागेंद्र राज, कमेंट्री मु0 शमीम अंसारी, सलीम ख़ाँ एवं सुनील जायसवाल, स्कोरिंग राजू शर्मा ने किया। 20 जनवरी को सेमीफाइनल मैच दुद्धी की टीम प्रकाश पाली रावर्ट्सगंज से 20-20 मैच खेलेगी। 21 जनवरी को चोपन व पीडीडीयू (मुगलसराय) के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। जबकि आयोजन समिति अध्यक्ष सुमित सोनी ने बताया कि 19 जनवरी को महिला मैच खेला जाएगा।