बोलेरो के धक्के से बाइक सवार तीन लोग घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

महुअरिया – शीशटोला मार्ग पर बचरा में हुई घटना

बभनी (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के महुअरिया शीशटोला मार्ग पर बचरा बाजार के समीप बोलेरो के धक्के से शुक्रवार की देर रात बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए।सभी घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले जाया गया। जहां दो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जबकि एक का उपचार बभनी सीएचसी पर चल रहा है। धक्का मारने के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार राजेन्द्र गोंड 35 पुत्र मंधारी गोंड निवासी बभनी,रामसरन गोंड 30 पुत्र प्रभु गोंड निवासी सुपाचुआ म्योरपुर,भरत सिंह 26 पुत्र प्रताप सिंह निवासी बभनी
बिछियारी अपने साढू के घर से अपने घर बभनी आ रहे थे।विपरीत दिशा से जा रही बोलेरो से साइड में धक्का लग गया जिससे बाइक सवार दूर जा गीरे।आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। धक्का मारने के बाद बोलेरो मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक शिवमूरत यादव घटनास्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गये। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों राजेन्द्र गोंड और रामसरन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि बोलेरो की पहचान कराई जा रही है।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?