जहरखुरानी के शिकार हुए तीन लोग, एक व्यक्ति की हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आरबी द्विवेदी

एटा(यूपी)। जनपद में जहर खुरानों का आतंक…आज फिर जहर खुरानों ने तीन लोगों को बनाया अपना शिकार , एक की हुई मौत,

दीपावली का त्योहार आते ही जहर खुरान गिरोह हुआ सक्रिय, ये शातिर जहर खुरान रोज घटनाओं को दे रहे है अंजाम,

दिल्ली से एटा आते समय रोडवेज बसों में जहर खुरानी गिरोह के सदस्य रोडवेज बसों में देते है घटना का अंजाम,

रोडवेज बस स्टैंड पर पड़े अज्ञात तीनों लोगों को बेहोशी की हालत में पुलिस ने कराया एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती,

बेहोशी की हालत में भर्ती कराए गए तीन लोगों में से एक व्यक्ति की हुई उपचार के दौरान मौत, अन्य दो लोगों का चल रहा है अभी उपचार,

रोडवेज बस चालक-परिचालक की मिली भगत से आए दिन ये जहर खुरान गिरोह सवारियों को बनाते है अपना शिकार,

इन रोडवेज बस चालक व परिचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है क्योंकि जहरखुरानी के शिकार लोगो सड़क किनारे उतार देते है

थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत रोडवेज बस स्टैंड का मामला।

Leave a Comment

911
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?