Search
Close this search box.

जिलाधिकारी ने किया धान की कटाई, जांची उत्पादकता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द तिवारी

फसल की क्रॉप कटिंग के दौरान डीएम ने किसान के साथ काटी फसल

शाहजहांपुर(यूपी)। जनपद में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह औसत उपज और उत्पादन के आंकड़ों के संकलन का विकास खण्ड भावलखेड़ा की ग्राम पंचायत दौलतपुर में धान की फसल कटाई कर जायजा लेने पहुंचे थे। जिलाधिकारी ने दौलतपुर के कृषक जहीर हसन के धान के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के 10,10,10 मीटर का समबाहु त्रिभुज का प्लॉट बनावाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल की क्रॉप कटिंग कराई।

इस दौरान अचानक जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह किसान के साथ मिलकर स्वयं भी दराती से फसल की कटाई करने लगे।

जिलाधिकारी ने धान की पिटाई कराकर उसकी तौल भी कराई, जिसमें 29.62 किलो ग्राम की फसल प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के दौलतपुर गांव में क्रॉप कटिंग के निरीक्षण के दौरान फसल नपाई, कटाई, सीसीई एग्री ऐप पर ऑनलाइन फीडिंग आदि बिंदुओं की जानकारी जिला सांख्यिकी अधिकारी, अजय विक्रम सिंह से ली। जिलाधिकारी ने किसान बन्धुओं से आग्रह किया कि किसान अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराए व अपने-अपने खेतो में पराली न जलाने की भी अपील की।

Leave a Comment

News Express Bharat
242
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat