Search
Close this search box.

सीएचएस की प्रवेश परीक्षा में एमबीएम के  तीन छात्र हुए उत्तीर्ण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

बीएचयू की सीएचएस प्रवेश परीक्षा में छात्र आलोक कुमार, रुद्राक्ष त्रिपाठी व अंजली सोनकर ने परीक्षा में किया उत्तीर्ण

सोनभद्र। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के केन्द्रीय हिन्दू स्कूल की प्रवेश परीक्षा में जनपद के निजी शिक्षण संस्थान माँ वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल के तीन छात्र प्रवेश परीक्षा पास किया। इस सफलता पर प्रबन्धक रमाशंकर दुबे ने बताया कि संस्थान का मुख्य उ‌द्देश्य हमेशा से ही विद्यार्थियों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करना और उन्हें उनके लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित करना रहा है। सीएचएस की प्रवेश परीक्षा में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से तीनो छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।


प्रबंधक रमाशंकर दुबे ने भी छात्रों को बधाई दी और कहा, “छात्रों की इस सफलता ने पूरे विद्यालय परिवार को गर्वित किया है। इस प्रकार की उपलब्धियाँ हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं और हमें और भी अधिक मेहनत और समर्पण के साथ उन्हें मार्गदर्शन देने के लिए प्रेरित करती हैं।


विद्यालय के प्रधानाचार्य, सत्य देव कुमार श्रीवास्तव ने गर्वित होते हुए कहा, “छात्रों की यह सफलता उसकी कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है। इस उपलब्धि ने हमारे विद्यालय की प्रतिष्ठा को और ऊंचाइयों पर पहुँचाया है। हम सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।


स्कूल के छात्रों की इस शानदार उपलब्धि के पीछे विद्यालय के समर्पित शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिन्होंने उन्हे सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया।


वि‌द्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को इस सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

2
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?