



अमित मिश्रा
ओबरा थाना क्षेत्र भरुआ टोला का मामला
सोनभद्र। जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र में पानी को लेकर हुए विवाद के बाद आज भरवा टोला के पीड़ित दर्जनों घायल व्यक्तियों ने दबंग खिलाफ विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए डीएम को नामित ज्ञापन संबंधित को देखकर मामले में उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग किया।
वही पीड़ित करन, राजू, ओमप्रकाश, रोहित ,सोनू कुमार,करन, कुंदन कुमार ने बताया कि 7 वर्षीय मेरा भांजा संदीप कुमार सरकारी नल पर गुरुवार को पानी भरने गया तभी कुछ दबंग लाठी डंडा राड लेकर आए और गली देने लगे। वहीं यह देख हम परिजन मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करना चाहे तभी उनके द्वारा गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से बुरी तरह मारा पीटा गया जिसमें हम सभी लोगो को काफी चोटें आई।
वहीं थाने पर दबंगो द्वारा दबाव बनवा कर मामले में विभिन्न धाराओं को बदलवा दिया गया और हम लोगों की सुनवाई नहीं हुई। पीड़ितों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस तरफ करते हुए मामले की उच्च स्थिति जांच करा कर दबंगो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।