वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज(सोनभद्र):दुद्धी विकासखंड क्षेत्र के महुली में स्थित आदर्श इंटरमीडिएट कालेज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को भव्य समापन हो गया। तीसरे दिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने शिष्टाचार के साथ ध्वज फहराया।इसके बाद 15 स्काउट गाइड के सदस्यों को दीक्षा संस्कार किया गया। स्काउट ध्वज के सामने दीक्षा लेने वाले स्काउट गाइड को संकल्प दिलाकर उन्हें तिलक लगाने व माला पहनाने के बाद लड्डू खिलाकर उन्हें एक दूसरे की सहायता करने का आशीर्वाद दिया गया।इसके बाद सभी को 2 घंटे का समय दिया गया,जिसमे बिना बर्तन के भोजन बनाना,टेन निर्माण करना,पुल निर्माण,सहित गेट निर्माण,हस्तकला से निर्मित सामानों से टेंट को सजाया गया। साफ सफाई के साथ टेंट को रखने के बारे में बताया गया। पूजा घर ,रसोई घर,जूता चप्पल स्टैंड,बर्तन स्टैंड,कपड़ा स्टैंड,के साथ बच्चो ने बड़े आकर्षक ढंग से सजाया ।इस प्रशिक्षण शिविर में 150 छात्र छात्राएं प्रतिभाग किए।जिसमे दस टोलियों में बाटा गया जिसमे 8 टोली में गाइड और 2टोली में स्काउट को बाटा गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य अतिथि अरुण कुमार मिश्रा प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल दिघुल एवम विद्यालय के चेयरमैन मकसूद आलम द्वारा निरीक्षण किया। प्रत्येक टोली के नायक नायिका के निरीक्षण के दौरान मुख्य अतिथि के पूछे कई प्रश्न का स्काउट गाइड के लीडर ने उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया।स्काउट टोली का नाम पशु के नाम पर व गाइड के टोली का नाम फूल के नाम पर रखा गया था।निरीक्षण के बाद प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टोलियों नायकों को विशेष पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।एवम् सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि अरुण कुमार मिश्रा एवम् विद्यालय के चेयरमैन मकसूद आलम ने को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए।मुख्य अतिथि महोदय ने सभी को संबोधित करते हुआ कहा की स्काउट गाइड विषम परिस्थितियों में भी वे एक दूसरे के मदद करते है। अनुशासित रहते हुए एक दूसरे की सहायता करते है ।वे ईमानदारी पूर्वक काम करते है। इस मौके पर जिला स्काउट कमिश्नर एवं शिविर संचालक सत्य नारायण कन्नौजिया ने कहा कि शिविर में स्काउट और गाइड के भीतर स्वावलंबन, अनुशासन, आत्मनिर्भरता, एकजुटता, स्वच्छता जैसे गुण विकसित होते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें समय के लिए काम और काम के लिए समय निर्धारित होता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्काउट कभी बूढ़ा नहीं होता है। इस मौके पर प्रशिक्षक रामरक्षा ब्लॉक स्काउट मास्टर,अमित मिश्रा, अवधेश कुमार,जयप्रकाश शर्मा, झारीलाल यादव,कृष्ण मुरारी, कृष्णा कुमार,धर्मदेव यादव, शंभूनाथ गुप्ता,अभिषेक कुमार,मनोज कुमार, नवनीत कुमार मिश्र,कंचन देवी,हृदयनारायण, कुशल संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार कन्नौजिया ने किया।