बद्री प्रसाद गौतम
सलखन (सोनभद्र) । पुलिस चौकी गुरमा के अन्तर्गत मारकुंडी के करगरा मोड़ ईंट भट्ठे के पास से शनिवार रात्रि में पिकअप पर लदी तीन पालतू गायों सहित तीन पशु तस्कर गिरफ्तार किए गए। चौथा पशु तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। चौकी प्रभारी गुरमा सुरेश चंद द्विवेदी ने बताया कि शनिवार रात्रि गश्त के दौरान मुखवीर की सूचना पर त्वरित करगरा मोड़ के पास से चार पशु तस्कर विंढमगंज के घिवही निवासी रत्नेश कुमार कुशवाहा, सलखन के केवटा निवासी संजय हरिजन व विनोद कुमार, महुली निवासी गुड्डू हरिजन को गिरफ्तार कर लिया गया। चारों अभियुक्तों के खिलाफ़ गो वध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। गिरफ्तार पशु तस्करों ने बताया कि गांव में सरकारी पशुओं को पकड़ कर वध करने के नीयत से यह काम कर रहे थे, जिसके एवज में अच्छा खासा पैसा मिल जाता था। पशु तस्करों को पकड़ने वाली टीम में गुरमा चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र द्विवेदी के साथ हेड कांस्टेबल इंद्र सोनकर व सत्यम सरोज मौजूद रहे।