पति से विवाद के बाद महिला ने लगाई फांसी,हुई मौत,मायके वाले लगा रहे हत्या का आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दुद्धी (सोनभद्र)। हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी गांव में सोमवार की दोपहर में पति से विवाद करने के बाद एक पैंतीस वर्षीय महिला अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी देरशाम मिलने के बाद मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कारवाई में जुट गई। वही दूसरी ओर वाकये की भनक लगने पर देररात गांव पहुंचे मायके पक्ष के लोग बेटी की हत्या करने का आरोप लगा रहे है। बहरहाल पुलिस मामले के सभी पहलुओ पर गंभीरता पूर्वक जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी गांव निवासी ममता यादव (35वर्ष) पत्नी राजेश यादव के बीच किसी बात को लेकर दोपहर करीब बारह बजे बहस होने लगी। बहस काफी बढ़ जाने के बाद गुस्से में राजेश जहां जंगल मे बकरी चराने चला गया,वही उसकी पत्नी ममता अपने तीनो बच्चों को बाहर करके अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया। करीब साढ़े बारह बजे घर आये श्वसुर ने बहु से खाना पानी मांगा, तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही हुई। परिजन ने गुस्से में होकर सोने का कयास लगाते हुए उसे उसके हाल पर छोड़ दिया। शाम चार बजे तक जब कमरे में कोई हलचल नही हुई,तो परिजन गांव के प्रधान दिनेश यादव को मौके पर बुलाकर शाम करीब साढ़े चार बजे दरवाजा तोड़ा,तो अंदर का नजारा देख परिजन दहाड़े मारने लगे। ममता फांसी पर झूल रही थी। ग्राम प्रधान ने तत्काल मामले की जानकारी हाथीनाला पुलिस को दी। इस सूचना पर झट मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल का बकायदे मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर विधिक कारवाई में जुट गई। वही देरशाम घटना की जानकारी मिलने के बाद ममता के पिता राजकुमार यादव निवासी गांव सीवरी थाना धुरकी झारखण्ड अपने शुभचिंतकों के साथ मौके पर पहुंच उसकी हत्या का आरोप लगाने लगे। इस निमित्त मंगलवार को थाना प्रभारी को अवगत कराया कि बेटी ममता की शादी 2011 में पूरे धूमधाम एवं सामर्थ्य अनुसार दान दहेज देकर किया था।

Leave a Comment

539
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।