Search
Close this search box.

नकली नोटों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कार्तिक पूर्णिमा के मेले में नकली नोटों को खपाने की थी तैयारी

गिरफ्तार लोगों में एक आजमगढ़ तो दो लखनऊ जनपद के रहने वाले

आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने नकली नोटों की तस्करी में संलिप्त तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 100-100 रुपये के एक लाख नकली नोट बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त उनके पर पास से पुलिस ने कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं।  जाली नोट को आरोपी फूलपुर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा के मेले में खपाने की तैयारी में थे। पकड़े गए आरोपियों में एक फूलपुर का और दो लखनऊ जनपद के निवासी हैं।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि सोमवार को फूलपुर कोतवाली प्रभारी शशीचंद चौधरी अपनी टीम के साथ रोडवेज कस्बा फूलपुर के पास मौजूद थे। इसी बीच मिली सूचना की दुर्वासा गेट सदरपुर बरौली गांव के पास से तीन आरोपी खड़े हैं। जो नकली नोटों का धंधा करते हैं पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया उनमें लखनऊ जनपद के रहिमाबाद थाना क्षेत्र के भावा खेड़ा गांव निवासी हसमत, लखनऊ जनपद के पारा थाना क्षेत्र के 35 हर्षनगर बुधेश्वर मोहान रोड़ निवासी महेंद्र कुमार यादव व फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सतुवहिया गांव निवासी मोहम्मद नासीर शामिल है।

पुलिस ने उनके कब्जे से एक लाख जाली नोट बरामद किया। जो शोएब व फुरकान के साथ मिलकर नकली नोट का धंधा करते है । पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके पास से जो नोट मिली है वो जाली नोट है। हम तीनों ने मिलकर जाली नोट का धंधा हरदोई जनपद के संडीला थाना क्षेत्र के तिलोई कला गांव निवासी मो. शोएब व लखनऊ जनपद के तकिया रहीमाबाद निवासी फुरकान के साथ करते थे मो. शोएब व फुरकान 17 अक्तूबर 2024 को थाना औरास जनपद उन्नाव में पुलिस द्वारा जाली नोट व जाली नोट बनाने के मशीन के साथ पकड़ लिए गए हैं। वह इस समय जेल में है। दोनों के जेल जाने के बाद वह तीनों मिलकर अलग-अलग जिलों में जाली नोट चलाने का काम करते है।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat