



प्रवीण
केंद्रीय बजट की विशेषता बताने गोंडा पहुँचे राज्य मंत्री दानिश आजाद ने सपा कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
गोंडा(उत्तर प्रदेश)। जिले में केंद्रीय बजट की विशेषता को बताने के लिए अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी गोंडा पहुंचे ,जहां जिला अध्यक्ष व गौरा विधायक सहित पार्टी के पदाधिकारियो सहित कार्यकर्ता ने स्वागत किया।
इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज राज्य मंत्री दानिश ने केंद्रीय बजट को लेकर प्रेस वार्ता की और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया था। जिसके बाद राज्य मंत्री दानिश ने पत्रकारों से बातचीत में बयान दिया और कहा की केंद्रीय बजट में विकास की झलक दिखती है। इस बजट से मोदी का विकसित भारत 2047 का सपना पूरा होगा। यह बजट देश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मंत्री ने कहा की केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं से गरीबों का लाभ होगा और 16 करोड़ परिवारों को जल जीवन मिशन का सीधा लाभ मिला है वहीं विकास और रोजगार को लेकर सरकार काम कर रही है। बजट में युवाओं और महिलाओं को विशेष जगह दी गई है तो वहीं रोजगार और महिला सशक्तीकरण को लेकर यह बजट खास है। इसके अलावा खेल और किसान भाइयों, उद्योग और शैक्षणिक संस्थान को लेकर बड़ी पहल की गई है।
अखिलेश यादव के बयान को लेकर दानिश अंसारी ने कटाक्ष किया और कहा की समाजवादी पार्टी के नेता बहुत परेशान है, जब हम विकास की बात करते है तब ये घबराते हैं, इन लोगों ने उत्तर प्रदेश को अपराधियों के हाथ में गिरवी रख दिया था। साथ ही वक्फ बोर्ड को लेकर जेपीसी रिपोर्ट पर मंत्री ने बयान दिया की वक्फ की संपत्तियों का लोक कल्याण के लिए प्रयोग नहीं हुआ था और कुछ राजनैतिक दल अपने लाभ के लिए राजनीति कर रहे है। अब गरीब, पसमांदा और पिछड़े मुसलमानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
वही महाकुंभ को लेकर वक्फ मंत्री का बयान आया।है जहां उन्होंने कहा की महाकुंभ देश की आस्था और संस्कृति का विषय है। भाजपा का विरोध करते करते विपक्ष भारत का ही विरोध करने लगा है। करोड़ों लोगों ने कुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है। प्रेसवार्ता के बाद मंत्री ने संगोष्ठी को संबोधित किया और रवाना हो गए।