सदर विकास खण्ड के विकास की गाथा करोड़ रुपये से लिखी जाएगी, बोर्ड की बैठक में बजट हुआ पास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

बोर्ड की बैठक में करोड़ों के विकास कार्यों पर लगी मुहर

सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने को सदर ब्लाक प्रमुख ने विकास कार्यों पर दिया जोर

सोनभद्र। जनपद के सदर विकास खण्ड सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख अजीत रावत की अध्यक्षता में आहूत की गयी। जिसमे चार करोड़ रुपये का बजट विकास कार्यो के लिए सर्वम्मति से पास किया गया।

बैठक का संचालन कर रहे जिला विकास अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान द्वारा पंचायत वित्त , 15 वां वित्त की बैठक में 4 करोड़ के बजट विकास कार्यों को करने हेतु पास किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने हेतु प्रधान एवं बीटीसी द्वारा अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की लिस्ट बनाकर अवगत कारण और विकास कार्य को धरातल तक पहुंचाएं जिससे कि हर गांव हर एक तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके वहीं पूरे सदन का आभार प्रकट किया गया।

इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन शुक्ला, मंगल सिंह , जिला जीत यादव  एवं ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश शुक्ला, निशांत सिंह, रुचि पांडेय, अर्चना ,अनूप तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment