अमित मिश्रा
सोनभद्र। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय बैठक में बहन कुमारी मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद राज्यसभा द्वारा किए गए ट्वीट के बारे में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष बी0 सागर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जरूरी बुनियादी सुविधाओं का पूरा घोर अभाव होने के कारण वहां बदहाली की शिकायतें आम रही हैं जिस पर समुचित बजटीय प्रावधान करके पुनः गंभीर समस्याओं का उचित हल करने की बजाय सरकार उसे पर ध्यान बांटने के लिए क्यों दिखावटी कार्य कर रही है ।यह क्या उचित है? गुड्डू राम सेक्टर इंचार्ज ने भी ट्वीट के बारे में कहा की शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी भी सरकार का ऐसा ही नया कदम लगता है ।जो जल्दबाजी में बिना पूरी तैयारी के ही थोप दिया गया है। इससे कहीं ज्यादा जरूरी है शिक्षकों की सही और समुचित संख्या में भर्ती के साथ ही बुनियादी सुविधाओं का विकास ताकि अच्छी गुणवत्ता वाली पढ़ाई सुनिश्चित हो सके। डा0 ओपी मौर्या सेक्टर इंचार्ज ने कहा की अगर बसपा की सरकार होती तो इस तरह की की कार्य नही करती कारण की बहन कु मायावती जी हर उस फैसले से परहेज करती हैं जो शिक्षको के हित में न हो।
अविनाश शुक्ला जिला उपाध्यक्ष बसपा एवं पूर्व बसपा प्रत्याशी ने कहा की बसपा चार बार का शासन काले सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के तहत ही कार्य किया । पन्ना लाल जिला प्रभारी ने कहा की बसपा की सरकार ने हर तबके के दुख दर्द को समझकर काम किया । कमलेश गोंड ने जिला प्रभारी ने कहा की आज पूरे प्रदेश के शिक्षको की काफी कमी है । जिस पर भर्ती के लिए कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस दौरान अन्य वक्ताओं में डा 0राम अवतार चौहान जिला महासचिव बसपा ने कहा की सभी लोगो को मिलकर बसपा की सरकार बनानी होगी । केवल बहन कु मायावती ही सबके हक हुकूक की बात करती हैं एवं करके दिखाती हैं। रामविचार गौतम सेक्टर इंचार्ज ने कहा की बसपा के चार बार के शासन काल में हर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर काम हुआ तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी काम हुआ।इस बैठक में उमेश कुशवाहा जिला कोषाध्यक्ष बसपा, , अमन मौर्या , पवन कुमार प्रीतम गिरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,अनीश भारती , भगवान दास भारती , रामलखन देहाती , देवी शरण भारती , संजय गोंड प्रभारी दुद्धी ,कृष्ण कुमार गिरी उर्फ टाम बाबा, संजय कनौजिया ,वीरेंद्र एडवोकेट, जमुना कुमार चौधरी ,राजकुमार वर्मा छोटेलाल , मुन्ना लाल भारती , प्रभारी ,मनोज कुशवाहा जिला प्रभारी संजय ठाकुर सदा सुभाष राव अंबेडकर राकेश रोशन फूल मोहम्मद, प्रेम नाथ गौतम जी अली हैदर आदि लोग रहे।