वॉक टुगेदर, थ्राइव टुगेदर’ के तहत वॉकथॉन कार्यक्रम से गूंजी सेहत की हुंकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है—इसी संदेश को लेकर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा द्वारा ‘वॉक टुगेदर, थ्राइव टुगेदर’ वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन नगर के एक विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को फिटनेस, खेलकूद और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या ने फीता काटकर किया। बच्चों को वॉकथॉन के महत्व, इसके स्वास्थ्य लाभ और इसे दैनिक जीवन में अपनाने के फायदे बताए गए। मंच की अध्यक्ष रितु जालान ने बच्चों से प्रतिदिन 1 से 2 किलोमीटर पैदल चलने और खेलकूद में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया।

मंच की सदस्य अनीता थर्ड और महामंत्री रंजना अग्रवाल ने बच्चों से कहा कि वे स्वयं के साथ परिवार और मित्रों को भी फिटनेस के लिए प्रेरित करें। प्रधानाचार्या ने कहा, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है, इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए।”

इसके बाद बच्चों ने वॉकथॉन टी-शर्ट पहनकर ढाई से तीन किलोमीटर तक रैली निकाली। हाथों में बैनर लिए उन्होंने ‘वॉक टुगेदर, थ्राइव टुगेदर’ का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और वॉकथॉन को जीवनशैली में अपनाने की शपथ ली।

अंत में सभी प्रतिभागियों को ग्लूकोज युक्त पेय, चॉकलेट, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर रितु जालान, अनीता थर्ड, रंजना अग्रवाल, दीप्ति केडिया, प्रियंका चौबे, नवीन पांडेय सहित बड़ी संख्या में बच्चों और अभिभावकों ने हिस्सा लिया।

Leave a Comment

1134
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?