अमित मिश्रा
वैनी (सोनभद्र)। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर सवाल उठने लगे हैं। नगवां ब्लॉक के नीबी गांव में स्थित राम भजन गैस एजेंसी पर पात्र महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर न देने और सरकारी धन के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि एजेंसी द्वारा पिछले वर्ष के पात्र लाभार्थियों को आज तक सिलेंडर नहीं दिया गया।
मामला तब सामने आया जब ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह के जनता दरबार में दूरदराज के आदिवासी और वनवासी बाहुल्य गांवों की महिलाओं ने शिकायत की। प्रमुख ने एजेंसी संचालक से बातचीत की तो उन्हें जल्द वितरण का आश्वासन दिया गया। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार एक साल बीत जाने के बाद भी करीब ढाई से तीन सौ महिलाओं को सिलेंडर नहीं मिला है। इसमें खोड़ैला गांव की सैकड़ों महिलाएं भी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, एजेंसी संचालक पर आरोप है कि उसने पात्र महिलाओं के सिलेंडर बाजार में बेच दिए, जिससे बड़ा घोटाला सामने आया है। इस प्रकरण में एरिया मैनेजर की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। जब मीडिया ने एरिया मैनेजर हर्ष गुप्ता से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
ग्रामीण महिलाओं ने जिलाधिकारी सोनभद्र से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए एजेंसी संचालक और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने चेतावनी दी है कि दिवाली से पहले सभी पात्र महिलाओं को सिलेंडर न मिला तो एजेंसी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।







