अमित मिश्रा
O- कूड़ा बीन रहे छह नाबालिग बच्चों को कराया गया मुक्त, की गई काउंसलिंग
सोनभद्र। बाल संरक्षण और शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर सोनभद्र विकास समिति ने एक सराहनीय कदम उठाया। ब्लॉक रॉबर्ट्सगंज के कस्बा क्षेत्र में सड़क किनारे कूड़ा बीन रहे छह नाबालिग बच्चों को संस्था की टीम ने मुक्त कर संस्था कार्यालय लाकर उनकी काउंसलिंग कराई।
संस्था की काउंसलर साधना सिंह ने बच्चों से बातचीत की, जिसमें सामने आया कि वे रोजाना इसी तरह सड़कों के किनारे कूड़ा-कचरा बीनते हैं। इस पर संस्था सचिव राजेश चौबे ने बताया कि बच्चों को सुरक्षित वातावरण और शिक्षा दिलाना समाज की साझा जिम्मेदारी है।
संस्था ने नाबालिग बच्चों के माता-पिता की भी काउंसलिंग की और उन्हें बच्चों को पठन-पाठन के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही बताया गया कि बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम या बाल विवाह जैसे किसी भी मामले की जानकारी मिलने पर तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दी जा सकती है, ताकि समय पर कार्रवाई कर बच्चों को सुरक्षा और संरक्षण प्रदान किया जा सके।
इस मौके पर काउंसलर साधना सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश विश्वकर्मा, डाटा ऑपरेटर प्रीती समेत अन्य लोग मौजूद रहे। संस्था ने सभी से अपील की कि समाज में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए सभी की भागीदारी जरूरी है।







