मिशन सशक्तिकरण: छात्राओं संग एसपी ने लगाई दौड़, दिया आत्मनिर्भरता का संदेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। महिलाओं की सुरक्षा, जागरूकता और सशक्तिकरण को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में थाना चोपन क्षेत्र के सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल, डाला में मिशन शक्ति के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने छात्राओं के साथ “मिशन सशक्तिकरण के लिए दौड़” में हिस्सा लेकर महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पुलिस अधीक्षक का पुष्पगुच्छ एवं शाल से स्वागत कर की गई। इसके बाद मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारु द्विवेदी के नेतृत्व में लगभग 1 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई। फीता काटकर दौड़ का शुभारंभ स्वयं एसपी ने किया और छात्राओं के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़े।

छात्राओं को संबोधित करते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा — “महिला स्वयं एक शक्ति है, जरूरत है अपने अधिकारों को जानने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की।” इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा ने छात्राओं को साइबर अपराध और ऑनलाइन सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के प्रति सतर्क रहने की अपील की।

दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सवानी पुत्री रामनारायण सिंह, द्वितीय स्थान सान्वी पुत्री कृपाशंकर और तृतीय स्थान अल्का पुत्री विजय ने प्राप्त किया। तीनों विजेता छात्राओं को एसपी ने प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक नदीम, प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह, चौकी प्रभारी डाला आशीष कुमार पटेल, मिशन शक्ति टीम, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा जागरूकता और नेतृत्व की भावना को प्रोत्साहन देने का संदेश दिया गया।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?