सीतापुर जेल में बंद आजम खान का छलका दर्द।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जेल से भेजा आजम खान ने पैगाम।
संभल हिंसा में मुसलमानों पर हुई कार्रवाई का भी किया जिक्र।
इण्डिया गठबंधन की आड़ में सपा पर किए तीखे हमले।

रामपुर (उत्तर प्रदेश) । सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान का संदेश रामपुर अजय सागर जिला समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष द्वारा समाजवादी पार्टी के लेटर पैड पर जारी किया गया। पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चिट्ठी में किए गए दावे के अनुसार आजम खान ने चिट्ठी के द्वारा जेल से संदेश भेजा है।

दरअसल समाजवादी पार्टी द्वारा संभल से सटे कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में पुलिस द्वारा मुसलमानों को वोट ना डालने देने और संभल जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा और पुलिस कार्रवाई के बाद हुई पांच लोगों की मौत तथा संभल में मुसलमानों पर की जा रही एक तरफा कार्रवाई और राजनीतिक दल के नेताओं को संभाल न जाने देने का मुद्दा समाजवादी पार्टी जोर शोर से संसद में उठा रही।

लेकिन समाजवादी पार्टी ने संसद में रामपुर के मुद्दे को भुला दिया। यही दर्द सीतापुर जेल में बंद आजम खान के दिल से छलक पड़ा और उनके इस संदेश पर समाजवादी पार्टी रामपुर जिला अध्यक्ष अजय सागर द्वारा पार्टी के लेटर पैड पर एक पत्र जारी किया गया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है वह संदेश हम आपको बताते हैं ।

समाजवादी पार्टी रामपुर में हुए जुल्म और बर्बादी का मुद्दा संसद में उतनी ही मजबूती से उठाए जितना संभल का। क्योंकि रामपुर के सफल तजुर्बे के बाद ही संभल पर आक्रमण हुआ है।

रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन खामोश तमाशायी बना रहा और मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने पर काम करता रहा। इंडिया ब्लॉक को अपनी स्थिति स्पष्ट करना होगी अन्यथा मुसलमान के हालात और भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

मुसलमानो पर होने वाले हमलो और उनकी मौजूदा स्थिति पर तथा अपनी नीति पर खुलकर स्थिति स्पष्ट करें। यदि मुसलमानो के वोट का कोई अर्थ ही नहीं है और उसके वोट का अधिकार उनकी नस्लाकुशी करा रहा है तो उन्हें विचार करने पर मजबूर होना पड़ेगा कि उनके वोट के अधिकार को रहना चाहिए या नहीं।

बेसहारा, अलग-थलग और अकेला खाक व खून में नहाया हुआ अधिकार, इबादत गाहों को विवादित बनाकर समाप्त करना इत्यादि, केवल साजिश करने वालों, षड्यंत्र रचने वालों तथा दिखावे के हमदर्दी के लिए देश की दूसरी आबादी को बर्बाद एवं नेस्तोनाबूद नहीं किया जा सकता।

आजम खान के हवाले से अजय सागर जिलाध्यक्ष रामपुर जारी किए गए इस पत्र में भले ही सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी को निशाना नहीं बनाया गया लेकिन इंडिया गठबंधन कह कर दरअसल समाजवादी पार्टी को ही सवालों के घेरे में लिया गया है। देखना होगा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच बढ़ती जा रही दरार पर यह मुद्दा दोनों दलों के बीच क्या गुल खिलाता है।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?