



नौगढ़ राजकीय इंटर कॉलेज के पास बिजली के पोल से करंट उतरने से भैंस की मौत।
संवाददाता लकी केशरी
नौगढ़ (चंदौली)। मंगलवार की देर शाम एक भैंस की मौत बिजली के पोल से करंट उतरने से हुई। घटना राजकीय इंटर कॉलेज के पास हुई, जहां भैंस चलते-चलते बिजली के खंबे के पास पहुंच गई और करंट की चपेट में आ गई।
ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने भैंस को करंट की चपेट में आते देखा, तो वे तुरंत इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक भैंस की मौत हो चुकी थी। ग्रामीण इकट्ठा हुए, लेकिन करंट के कारण वे कुछ नहीं कर पाए।
इस हादसे से बिजली विभाग की लापरवाही का पता चलता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली विभाग को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। मृतक भैंस के मालिक बाबुंदर को इस हादसे से बड़ा नुकसान हुआ है।