भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह पर धोखाधड़ी का मुकद्दमा दर्ज, जानें पूरा मामला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह समेत दो पर धोखाधड़ी का केस दर्ज।

सोनभद्र । भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह और उनके साथी विकास सिंह पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली में दर्ज किया गया है।

सोनभद्र में नवरात्रि देवी जागरण कार्यक्रम के लिए भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह को बुक करने के बाद बिना कार्यक्रम किए लौटने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आयोजक ने 18 अप्रैल को दो लाख रुपये दिए थे।

नवरात्रि देवी जागरण कार्यक्रम में नहीं आईं अंतरा सिंह।


प्राप्त जानकरी के अनुसार भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह को नवरात्रि देवी जागरण कार्यक्रम के लिए बुक किया गया था। आयोजक ने उन्हें 18 अप्रैल को दो लाख रुपये दिए थे। लेकिन अंतरा सिंह ने कार्यक्रम में शामिल हुए बिना ही वापस चली गईं।

भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

नवरात्रि देवी जागरण कार्यक्रम के लिए एडवांस में पैसा लेने के बाद भी बिना कार्यक्रम किए ही वापस जाने के मामले में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

आयोजक को हुआ काफी नुकसान

आयोजक राजेंद्र ने बताया कि उन्होंने अंतरा सिंह को कार्यक्रम के लिए बुक किया था, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुए बिना ही वापस चली गईं। इससे आयोजक को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।

क्या हैं पूरा मामाला

कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा गांव निवासी राजेन्द्र ने आरोप लगाया कि 18 अप्रैल को नवरात्रि में देवी जागरण कार्यक्रम के लिए भोजपुरी आर्टिस्ट के संयोजक विकास कुमार को दो लाख रुपये में बुक किया था। जिसमें से एक लाख 70 हजार रूपये उनके खाते में, एडवांस भतीजे के खाते से भेजा गया था। कार्यक्रम के संयोजक ने जिम्मेदारी ली की उसके टीम में भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह है, उनको भी कार्यक्रम में लाएंगे। अंतरा सिंह के कार्यक्रम को देखने के लिए भारी भीड़ बहुअरा बंगला पर एकत्रित हुई थी। गायिका के ठहरने के लिए हमने एक होटल भी बुक किया था। वह होटल में आकर रूकी और बिना कार्यक्रम किए ही देर रात चली गई। जिससे हमारा काफी आर्थिक नुकसान हुआ। कार्यक्रम नहीं होने से सामाजिक क्षति भी हुई। जब इसके बारे में कार्यक्रम के संयोजक से पूछा गया तो जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी गई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय ने बताया कि अभिनेत्री गायिका अंतरा सिंह, विकास सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

538
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।