राजन
मीरजापुर(उत्तर प्रदेश)। विन्ध्याचल मण्डल के नवागत मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने देर रात्रि कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात आज प्रातः विंध्याचल पहुंच कर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन-पूजन किया।
मंडलायुक्त पूर्वाह्न 10 बजे आयुक्त कार्यालय बैठकर अधिकारियों से मुलाकात की। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि डॉ.अशोक उपाध्याय, संयुक्त निदेशक उद्योग वीरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने मुलाकात कर विभागीय योजनाओं के बारे में दी संक्षिप्त जानकारी।
बताते चले कि उत्तर प्रदेश कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश प्रकाश का जन्म 10 जुलाई, 1967 को हुआ था। उनके पास एलएलबी की डिग्री है। वर्तमान में मत्स्य विभाग में महानिदेशक के पद पर कार्यरत, राजेश प्रकाश ने अपने पूरे कार्यकाल में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपने नेतृत्व और प्रशासनिक कौशल का परिचय दिया है।







