नौगढ़ में पुलिस ने दो वांछित वारंटी किए गिरफ्तार कर भेजा जेल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौगढ़ (चंदौली) में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत नौगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने न्यायालय से निर्गत गैर जमानती वारंट (NBW) से संबंधित दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) तथा क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में की गई। थाना प्रभारी नौगढ़ सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह गिरफ्तारी की।

थाना नौगढ़ के उपनिरीक्षक अभय सिंह और उपनिरीक्षक मनोज यादव के साथ पुलिस टीम ने मंगलवार 29 अक्टूबर 2025 को दोनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान

1. धीरज पुत्र स्व. भाई राम, निवासी ग्राम कर्माबांध, थाना नौगढ़, जनपद चंदौली, उम्र 35 वर्ष।


2. दिनेश कुमार पुत्र रामविलास, निवासी ग्राम सरसहताल मझगाई, थाना नौगढ़, जनपद चंदौली, उम्र 35 वर्ष — के रूप में हुई है।


इनके खिलाफ न्यायालय द्वारा मुकदमा संख्या 648/11, धारा 323, 504, 498A, 3/4 डीपी एक्ट तथा प्रकीर्ण वाद संख्या 04/2022 धारा 128 सीआरपीसी के अंतर्गत वारंट जारी था।

गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 अभय सिंह, उ0नि0 मनोज कुमार यादव, हे0का0 बृजेश पाल, हे0का0 परशुराम व हे0का0 ऋतुराज शामिल रहे। पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

Leave a Comment

1134
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?